राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों संग उपायुक्त ने किया ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण
डीजे न्यूज, धनबाद : उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी संदीप सिंह द्वारा मंगलवार को कोहिनूर मैदान स्थित ईवीएम वेयर हाउस के आंतरिक व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। भारत निर्वाचन आयोग के तय मानकों के आधार पर राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम वेयर हाउस खोल आंतरिक व्यवस्था, ईवीएम के रख-रखाव समेत अन्य मानकों का जायजा उपायुक्त द्वारा लिया गया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त संदीप सिंह ने ईवीएम के रख-रखाव से संबंधित भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का हर हाल में पालन सुनिश्चित करने को कहा।
ज्ञातव्य है कि समय-समय पर इवीएम वेयर हाउस की स्थिति का निरीक्षण कर रख-रखाव एवं तकनीकी उपकरणों की स्थिति से संबंधित रिपोर्ट राज्य निर्वाचन विभाग को समर्पित करना होता है।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त संदीप सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रदीप कुमार, झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी से देबू महतो, कांग्रेस पार्टी से योगेंद्र सिंह योगी, भारतीय जनता पार्टी से राजीव कुमार श्रीवास्तव, बीएसपी से अभय कुमार, भाकपा से मोहम्मद फिरोज रजा कुरैसी, प्रभाकर प्रसाद समेत वेयर हाउस की ड्यूटी पर लगे कर्मचारी भी उपस्थित थे।