मुख्यमंत्री बुधवार को आएंगे गिरिडीह, जिला प्रशासन तैयारी में जुटा
डीजे न्यूज, गिरिडीह : सीएम हेमंत सोरेन कोडरमा से होते हुए बुधवार को गिरिडीह आएंगे। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन रेस है। जिले से लेकर प्रखंड स्तर पर चारों ओर रंग रोगन का कार्य किया जा रहा है। सड़कों की मरम्मत की जा रही है।
बता दें कि जिले के जमुआ प्रखंड के चौक चौराहों को पूरी तरह से रंग रोगन कर दिया गया है। चारों ओर स्वच्छता ही स्वच्छता दिख रहा है। जमुआ भाया कोडरमा, जमुआ भाया द्वारपहरी, जमुआ भाया देवघर रोड के डायवर्सन को पूरी तरह से रंग रोगन कर दिया गया है, जिससे की जमुआ चौक पूरी तरह से चमक रहा है। रातों रात सड़क की मरम्मत हो जा रही है। पिछले कुछ दिन पहले मीडियामें जमुआ चौक की जर्जर सड़क को लेकर खबर भी छपी, जिसमें आए दिन छोटी-छोटी हादसे होते रहे ,लेकिन विभाग कुंभकरण की नींद सोया है। जब सीएम के आगमन की खबर मिली तो रातों रात जर्जर सड़क को मरम्मत कर दिया गया। सीएम का काफिला जमुआ चौक होकर जो गुजरना है। जमुआ चौक सज धज कर पूरी तरह तैयार है। वही पदाधिकारियों का काफिला लोगों को सफाई रखने का हिदायत दे रहा है। लोगों को बड़ी बड़ी हिदायतें दी जा रही है कि सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाए कचरा इधर-उधर ना फेंके। आज देखने पर जमुआ चौक चौराहा का नजारा ही कुछ और है।
दूसरी तरफ जमुआ भाया देवघर रोड दुबे नर्सिंग होम के एक 100 मीटर की दूरी पर जर्जर सड़क आज भी उसी तरह है। वहां भी रोज कोई ना कोई गिर रहा है ,लेकिन देखने वाला कोई नहीं। वहीं कुछ दूरी आगे जाने पर रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे सड़क और भी जर्जर है, जहां आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन किसी को क्या मतलब। कारण, उस तरफ से सीएम का काफिला नहीं गुजरेगा। इसलिए उस जर्जर सड़क को उसी तरह छोड़ दिया गया है। जहां आए दिन हादसे हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि अगर इसी तरह सीएम का दौरा गिरिडीह जिले में होते रहे तो यहां विकास की गाथा लिखी जा सकती है। चारों तरफ विकास की एक नई पहल होगी क्योंकि विभाग यहां कुंभकरण की नींद हमेशा सोते रहता है जब किसी आने की गुनगुनाहट उनके कानों तक पहुंचती है तो विभाग हरकत में आता है। वही लोगों का कहना है कि उस जर्जर सड़क को जल्द से जल्द मरम्मत कर दिया जाए ताकि कोई बड़े हादसा होने से टल सके।