राजनीति के पुरोधा थे डॉ जगदीश कुशवाहा : प्रो जेपी वर्मा
डीजे न्यूज, गिरिडीह : भाजपा के कभी भीष्म पितामह रहे दिवंगत नेता डॉ जगदीश प्रसाद कुशवाहा की 24वीं पुण्यतिथि को समारोहपूर्वक मनाने के लिए रविवार को जेपी कॉलेज भंडारो में एक बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता गांडेय के पूर्व विधायक सह डॉ कुशवाहा के ज्येष्ठ पुत्र प्रो जयप्रकाश वर्मा ने की। बैठक में तय हुआ कि 27 जनवरी डॉ जगदीश प्रसाद कुशवाहा की पुण्यतिथि को यादगार बनाने के लिए लोग प्रचार प्रसार कर भारी जन जुटान करेंगे।कहा कि जुटान हर साल से ज्यादा होगी।बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। बेरिकेड्स, पार्किंग, खिचड़ी, मंच, अतिथि सत्कार, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विचार मंच, सम्मान समारोह सहित विभिन्न कार्यों को बेहतर रूप देने के लिए सभी बिंदुओं पर गहन विमर्श किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रो जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि डॉ कुशवाहा ने अपने जीवन काल में गरीबों शोषितों अभिवंचित व किसानों के लिए बहुत सारे कार्य किए। कहा कि डॉ कुशवाहा के अनुयायियों की तादाद झारखण्ड बिहार एवं आसपास के कई राज्यों में हैं।कहा कि डॉ कुशवाहा राजनीति के पुरोधा थे। उनके नक्शेकदम पर चलकर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दें सकते हैं।बैठक में जयप्रकाश वर्मा, विवेकानंद कुशवाहा, धनेश्वर वर्मा, शंकर साव, हरिहर वर्मा, सुभाष पण्डा, लक्ष्मण मण्डल, पुष्पा वर्मा, रिंकू देवी, अनिल वर्मा, सुरेंद्र कुशवाहा, प्रो अशोक सिंह, काली यादव, बिंदु विश्वकर्मा, विवेकानंद सिंह,दीपक दुबे ,मुस्लिम अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे।