सड़क सुरक्षा क्विज में सही जवाब देने वालों को मिला हेलमेट
डीजे न्यूज, धनबाद : सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 11 जनवरी से 17 जनवरी तक स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह के निर्देश पर श्रमिक चौक, मेमको मोड़ सहित अन्य प्रमुख चौक चौराहों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
वहीं श्रमिक चौक और मेमको मोड़ पर नुक्कड़ नाटक के बाद क्विज का आयोजन किया गया। क्विज प्रतियोगिता में सही जवाब देने वालों को सार्जेंट मेजर अरुण कुमार किशन ने हेलमेट प्रदान कर पुरस्कृत किया।
मौके पर सार्जेंट मेजर अरुण कुमार किशन, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक सुनील कुमार, जिला परिवहन कार्यालय के कर्मी मौजूद थे।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में 14 जनवरी को सड़क सुरक्षा का उल्लंघन करने वालों को गुलाब फूल प्रदान कर उनकी गलती सुधारने का मौका दिया जाएगा। साथ ही सड़क के विपरीत दिशा पर चलने वाले चालक एवं वाहनों पर ओवर लोड करने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जाएगा।
15 जनवरी को सड़क सुरक्षा दौड़, 16 को क्विज प्रतियोगिता तथा 17 जनवरी को सड़क सुरक्षा को लेकर सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।