जनता दरबार में उपायुक्त नें सुनी समस्याएं, निष्पादन के निदेॅॅश
डीजे न्यूज,धनबाद : मंगलवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी संदीप सिंह के कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इसमें उन्होंने विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। समस्याओं के निष्पादन के लिए संबंधित विभाग को जांच कर कार्रवाई हेतु भेजा।
जनता दरबार में मुख्यतः शिक्षा, जमीन विवाद से संबंधित, ऑनलाइन रसीद, आवास, पेंशन की समस्याओं से संबंधित आवेदन आए।
आवेदनों को चिन्हित कर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए उसे निष्पादन करने का निर्देश दिया।
जनता दरबार में एग्यारकुण्ड के गोपिनाथपुर से आई एक महिला ने प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रही अनियमितता को लेकर उपायुक्त से शिकायत की। महिला ने बताया कि जिसके पास पहले से पक्का मकान है वैसे लोगों को भी योजना का लाभ दिया जा रहा है।
वहीं धनबाद के पुटकी से आए व्यक्ति ने जोरापोखर पैक्स लिमिटेड की भागा शाखा की शिकायत उपायुक्त से की। उन्होंने बताया कि उक्त शाखा में उनके 13 लाख से अधिक रुपए जमा हैं। लेकिन पिछले 5 वर्षो से बैंक उन्हें उनकी राशि निकासी नहीं करने दे रहा है। बैंक की ओर से कहा जाता है कि बैंक में पैसे नही हैं जबकि वह खुद कैंसर रोग से पीड़ित हैं। उनका इलाज मुंबई के अस्पताल में चल रहा है। रुपए नहीं मिलने के कारण वह अपना इलाज भी नहीं करवा पा रहे हैं।
बाघमारा से आये एक युवक ने उपायुक्त से अपने स्वर्गीय पिता के बकाए वेतन, पीएफ ग्रेच्यूटी और अनुकंपा पर नौकरी की मांग को लेकर शिकायत की। उसने बताया कि उसके पिता की मृत्यु कैंसर से हो गई है। इस दौरान उनके बकाये 4 माह का वेतन आज तक नही दिया गया और न ही पीएफ ग्रेच्यूटी मिली। साथ हीं अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति की भी कोई प्रक्रिया नहीं की गई है।
उपायुक्त से इन सभी मामलों के निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।