युवाओं के हुनर को हौसला दे रही मोदी सरकार,12 को कोडरमा में आयोजित होगा कौशल महोत्सव : अन्नपूर्णा देवी

0

डीजे न्यूज, गिरिडीह :
केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार देश के युवाओं को आधुनिक चुनौतियों और जरूरतों के मुताबिक कुशल बनाकर रोजगार और स्व रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रही है। एक तरफ जहां रोजगार मेलों का आयोजन कर भारत सरकार के विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं, वहीं दूसरी तरफ विभिन्न कौशल विकास और प्रशिक्षण की परियोजनाओं के माध्यम से युवाओं के हुनर को हौसला देते हुए उन्हें स्व रोजगार के लिए प्रेरित किया जा रहा है, सार्वजनिक तथा निजी क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार के अवसरों का लाभ उठाने के लिए तैयार किया जा रहा है। 12 जनवरी को कोडरमा के बाघीटांड़ स्टेडियम में आयोजित होनेवाला कौशल महोत्सव इसी श्रृंखला की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। अन्नपूर्णा देवी ने कोडरमा, गिरिडीह एवं हजारीबाग जिले सहित सम्पूर्ण झारखण्ड के बेरोजगार युवकों और युवतियों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है और कौशल महोत्सव में शामिल होने के लिए निबंधन कराने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि अबतक करीब 4000 युवाओं ने निबंधन कराया है।
कार्यक्रम का विवरण देते हुए उन्होंने बताया कि भारत सरकार के कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) द्वारा 12 जनवरी को झारखंड में कोडरमा के बागीटांड स्टेडियम में एक दिवसीय विशाल कौशल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस एक दिवसीय कौशल महोत्सव में 20 से अधिक सेक्टर्स की लगभग 50 बड़ी कंपनियाँ आएंगी। इस कौशल महोत्सव में युवाओं को जॉब के अवसर और साथ ही साथ अप्रेन्टिसशिप के अवसर भी मिलेंगे।
कौशल महोत्सव में भाग लेने के लिए युवा https://kaushalmahotsav.nsdcdigital.org/ पर जाकर फ्री रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। कौशल महोत्सव में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अप्रेन्टिसशिप के अवसरों के लिए 14 वर्ष होनी चाहिए। कोई भी उम्मीदवार जो कक्षा 5 से 12 वीं पास है, आईटीआई, डिप्लोमा धारक या डिग्री धारक है, कौशल महोत्सव के लिए आवेदन कर सकता है। उम्मीदवारों को अपने फोटो आईडी, आधार कार्ड और पासपोर्ट आकार की तस्वीरों की एक प्रति संबंधित स्थानों पर ले जानी चाहिए।
इस आयोजन में विभिन्न सेक्टर्स की विभिन्न कंपनियों की भागीदारी देखी जाएगी। भाग लेने वाली कंपनियों को एक ही प्लेटफार्म पर युवाओं से मिलने और मौके पर ही उम्मीदवारों को चुनने और उन्हें अपने ऑर्गनाइज़ेशन का हिस्सा बनाने का अवसर मिलेगा। कौशल महोत्सव से पहले युवाओं की काउंसलिंग की जाएगी ताकि उन्हें एक बेहतर भविष्य के लिए प्रेरित किया जा सके। इसके साथ ही युवाओं को विभिन्न करियर मॉड्यूल्स और मोटिवेशनल सेशन की जानकारी भी दी जाएगी।
कौशल महोत्सव का मुख्य उद्देश्य कंपनियों और युवाओं को आपस में जोड़कर बेहतर अवसरों की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। राष्ट्रीय कौशल विकास निगम की पहल से कपनियों को बेहतर इम्प्लॉई और युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकेंगे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *