नटराज पेंसिल बनाने वाली कंपनी के नाम पर साइबर अपराधियों ने की 23 हजार की ठगी

0

डीजे न्यूज, लोयाबाद धनबाद : साइबर अपराधियों ने ठगी का एक नायाब तरीका खोज लिया है। फेसबुक पर पेंसिल और कलम बनाने वाली नटराज कंपनी से से जुड़कर घर बैठे 30 से 40 हजार रुपये महिने कमाने का प्रलोभन का विज्ञापन देकर ठगी किया जा रहा है। इसी तरह की ठगी का शिकार लोयाबाद का राजू मिर्धा हुआ है। साइबर अपराधियों ने उससे नटराज पेंसिल कंपनी के नाम पर 23 हजार रुपये ठग लिए। अपराधियों द्वारा इस कदर उसे डराया धमकाया है कि वह डर से थाने में शिकायत करने का हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। राजू मिर्धा व उसके पिता नेपाल मिर्धा ने बताया कि फेसबुक पर नटराज पेंसिल कंपनी का विज्ञापन देखकर दिए गए नंबर फोन किया।उसे बताया गया कि कंपनी में काम शुरू करने से पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। 620 रुपये नकद और एक परिचय पत्र देना पडेगा। उसका परिचय पत्र भी बनेगा। 620 रुपये फोन पे पर भेज दिया गया। इसके बाद कहा गया कि उसके इलाके में कंपनी का जीपीएस काम नही कर रहा है। 2500 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। तभी पेंसिल का रा मेट्रियल उसके घर तक पहुंच पायेगा। उसके झांसे में आकर राजु ने 2500 भेज दिया। अब साइबर क्रीमनल द्वारा जीएसटी के नाम पर 5000 रुपये की मांग की गई। इसी तरह और नये-नये बहाने बना कर 23 हजार रुपये ऐंठ लिया। और पैसे की मांग किए जाने पर जब इसके द्वारा असमर्थता जताई गई तो साइबर अपराधियों ने तरह तरह की धमकी देना शुरू कर दिया।कहा गया कि कंपनी का रामेट्रियल बुक हो चुका है। यदि तुम पैसे नहीं भेजोगे तो तुम्हारे खिलाफ पुलिसिया कारवाई की जाएगी। राजू इस बात से डर रहा कि कहीं साइबर अपराधियों ने उसे उल्टा फंसा न दे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *