हरलाडीह मेला की तैयारियों की समीक्षा, बीडीओ ने लिया जायजा

हरलाडीह मेला की तैयारियों की समीक्षा, बीडीओ ने लिया जायजा

 

डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह : हरलाडीह दुर्गा मंदिर परिसर में लगने वाले सरस्वती पूजा मेले के सफल आयोजन को लेकर रविवार को बीडीओ मनोज कुमार मरांडी और अंचल निरीक्षक दसरथ हेम्ब्रम ने मेला स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय मेला आयोजन समिति के सदस्यों से मुलाकात कर तैयारियों की समीक्षा की।

 

50 वर्षों से आयोजित हो रहा है भव्य मेला

 

यह मेला लगभग 50 वर्षों से आयोजित हो रहा है, जहां सरस्वती प्रतिमा का विशिष्ट आकार आकर्षण का केंद्र रहता है। एक शिक्षक द्वारा आरंभ किया गया यह आयोजन अब व्यापक रूप ले चुका है और आठ दिनों तक चलने वाला मेला बन गया है।

 

प्रशासन की पहल से होगा बेहतर आयोजन

 

इस मेले में प्रशासन की भूमिका पहले नगण्य थी, लेकिन इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर संथाल समाज में मतभेद के कारण प्रशासनिक हस्तक्षेप बढ़ा है। बीडीओ ने बताया कि मेले को व्यवस्थित और सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की जा रही है।

 

संथाल समाज का सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द

 

हरलाडीह मेले के अवसर पर लक्ष्मीपुर में संथाल समाज द्वारा “जात्रा” नामक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तावित था, लेकिन कुछ लोगों ने एसडीएम को कार्यक्रम के खिलाफ आवेदन दिया, जिसके बाद एसडीएम ने आयोजन पर रोक लगा दी। फिलहाल, प्रशासन स्थानीय पक्षों से बातचीत कर समाधान निकालने की कोशिश कर रहा है।

 

इस मेले में दूर-दराज के लोग खरीदारी, व्यापार और मनोरंजन के लिए आते हैं, जिससे यह क्षेत्रीय स्तर पर आर्थिक और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण आयोजन बन गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top