सीएम हेमंत मंगलवार को धनबाद में, रूट चार्ट जारी 

सीएम हेमंत मंगलवार को धनबाद में, रूट चार्ट जारी 

डीजे न्यूज, धनबाद : झामुमो के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने सीएम हेमंत सोरेन मंगलवार को धनबाद आ रहे हैं। उनके प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए रूट चार्ट जारी किया है।

==यात्री बसों का वैकल्पिक मार्ग:-शहरी क्षेत्रों में सुबह 06:00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक सभी प्रकार के यात्री बसों का मेमको मोड़ से बरटांड बस स्टैंड के तरफ प्रवेश पर पूर्ण पाबंदी होगी। इस दौरान यात्री बसों के परिचालन हेतु निम्न मार्ग निर्धारित की गई है:-

नोट :- 04 फरवरी को समय 06:00 बजे से यात्री बसो का एक दिन के लिये अस्थाई पडाव बसस्टैंड के स्थान पर विनोद बिहारी चौक, कुर्मीडीह चौक, किसान चौक पर रहेगा। सिटी सेन्टर से एस०एस०एल०एन०टी० कॉलेज होते हुए रणधीर वर्मा चौक तक किसी भी प्रकार के वाहनों का आवागमन वर्जित रहेगा। (इस दौरान इनका वैकल्पिक मार्ग सिटी सेन्टर बेकारबांध-पुजा टॉकिज-डी०आर०एम० चौक रणधीर वर्मा चौक-स्टील गेट होते हुए रहेगा।)

==धनबाद-बोकारो राँची / राँची- बोकारो धनबाद मार्ग से परिचालित होने वाले यात्री वाहन करकेन्द्र मोड़- राजू यादव स्मारक (लोयाबाद बाजार) -सिजूआ नया मोड़ -पाण्डेयडीह, तेतुलमारी थाना- शहीद शक्तिनाथ चौक बिनोद बिहारी चौक तक।

==सिन्दरी-झरिया होते हुए धनबाद आने वाली सभी यात्री वाहन इन्दिरा चौक- झरिया- कतरास मोड- केन्दुआ करकेन्द्र मोड़ / करकेन्द्र मोड़ के उपरांत राँची- बोकारो – धनबाद मार्ग।

== तोपचाँची होते हुए धनबाद आने वाली सभी यात्री वाहन किसान चौक- निरंकारी चौक- मेमको मोड़ तक।

==गोविन्दपुर होते हुए धनबाद आने वाली सभी यात्री वाहन धनबाद मोड़ (गोविन्दपुर)- गोल बिल्डिंग- मेमको मोड़ तक।

== बैरियर/बैरिकेड:-मटकुरिया चेक पोस्ट, गोल बिल्डिंग चेक पोस्ट, मेमको मोड़, बिनोद बिहारी महतो चौक, धनसार चौक (नई दिल्ली मोड़), करकेन्द्र मोड,  कतरास मोड झरिया।

==स्थापना दिवस में भाग लेने वाले लोगों को लाने वाली बसो का पार्किंग स्थल:- राजकीय पोलिटेक्निक बाबुडीह मैदान, मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, गोल विल्डिंग से बिनोद बिहारी चौक तक सर्विस लेन पर।

कार्यक्रम में शामिल होने वाली बसें बिनोद बिहारी महतो चौक से पोलिटेकनीक मैदान तक जाएगी तथा वहीं पर पार्किंग करेंगे। कार्यक्रम में भाग लेने वाले बसों का पार्किंग स्थल बिनोद बिहारी बिल्डिंग के बीच भी सर्विस लेन में आवश्यकतानुसार किया जायेगा।

कार्यक्रम में जाने वाली बस मेमको मोड के रास्ते सी०एम०आर०आई तथा गेट के पास लोगो को उतार कर वापस बस को मेगा स्पोटस् में पार्क करेंगे।

==ऑटो रिक्शा, टोटो/ ई-रिक्शा एवं सवारी वाहनों का वैकल्पिक मार्ग

 

> सिटी सेन्टर से लेकर रणधीर वर्मा चौक तक ऑटो/टोटो/ई-रिक्श के प्रवेश पर समय 08:00 बजे से कार्यकम समाप्ति तक पूर्ण पाबंदी रहेगी।

 

> राजगंज, बरवाअड्डा की ओर आने वाले सभी प्रकार के सवारी वाहन ई-रिक्शा किसान चौक, निरंकारी चौक, कुर्मीडीह चौक, बिनोद बिहारी पोलिटेकनीक कॉलेज, बेकारबाँध से गंतव्य स्थान की ओर जायेंगे।

 

> बेकारबाँध चन्द्रशेखर आजाद चौक से पोलिटेकनीक की ओर सभी प्रकार आवागमन पूर्ण रूप से बंद रहेगा।

 

> निरसा, गोविन्दपुर की ओर से आने वाले सभी प्रकार के सवारी वाहन ई-रिक्शा गोल बिल्डिंग, स्टील गेट, रणणधीर वर्मा चौक होते हुए स्टेशन की इसी रास्ते से वापस अपने गंतव्य स्थान की ओर जायेंगे।

 

> भूली, बिनोद बिहारी चौक के तरफ से आने वाले वाहन चन्द्रशेखर आजाद चौक (बेकारबांद) होते हुए रेलवे स्टेशन जाऐगें।

== बैरियर/बैरिकेड:- बेकार बांध, मेमको मोड़, बिनोद बिहारी महतो चौक, धनसार चौक (नई दिल्ली मोड़), रणधीर वर्मा चौक, हटिया मौड, बिजली चौक।

==कार्यक्रम में भाग लेने वाले छोटी वाहनों का पार्किंग स्थल:-जिला परिषद मैदान, पार्क मार्केट, निरीक्षण भवन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top