सीएम हेमंत पहुंचे धनबाद, जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया
डीजे न्यूज, धनबाद : झामुमो के स्थापना दिवस समारोह में शिरकत करने सीएम हेमंत सोरेन तथा गांडेय विधायक कल्पना सोरेन मंगलवार को धनबाद पहुंचे। बरवाअड्डा हवाईअड्डा पर डीसी माधवी मिश्रा एवं एस एसपी ह्रदीप पी जनार्दनन ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री को बरवाअड्डा हवाईअड्डा पर पुलिस के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वहीं मुख्यमंत्री के वापस रांची प्रस्थान करने से पहले बरवाअड्डा हवाई अड्डे पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मौके पर उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक के अलावा उप विकास आयुक्त सादात अनवर, सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा सिन्हा, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, डीएफओ विकास पालीवाल, डीसीएलआर दिलीप कुमार महतो, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद, सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार, डीएसपी मुख्यालय 1 शंकर कामती सहित अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।