राष्ट्रीय ताइक्वांडो विजेता प्रेम राय को किया सम्मानित

राष्ट्रीय ताइक्वांडो विजेता प्रेम राय को किया सम्मानित

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में तेलंगाना से विजेता बने प्रेम राय को सम्मानित करने के लिए टुंडी विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आदरणीय ज्ञान रंजन सिन्हा उनके आवास, ईस्ट बसुरिया, पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने प्रेम राय को वस्त्र एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

ज्ञान रंजन सिन्हा ने प्रेम राय की खेल प्रतिभा को सराहते हुए घोषणा की कि भविष्य में जब भी वह किसी प्रतियोगिता में भाग लेंगे, उन्हें आर्थिक मदद दी जाएगी। इसके अलावा, उन्होंने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ उपायुक्त से मिलकर प्रेम राय की आर्थिक सहायता दिलाने के लिए ज्ञापन सौंपने की बात कही।

इस सम्मान समारोह में भाजपा के राजगंज मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह, अजय साहनी, मनोज सिंह, भाजपा नेत्री शोभा राय, कृष्णा कुर्रे, गुड्डू, धनबाद जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत सिन्हा सहित समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

 

सम्मान समारोह में प्रेम राय ने अपने समर्थन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह सहयोग उन्हें भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top