भाजपा नेता के पुत्र व इंजीनियरिंग छात्र कुश का निधन, बेंगाबाद में शोक की लहर

भाजपा नेता के पुत्र व इंजीनियरिंग छात्र कुश का निधन, बेंगाबाद में शोक की लहर

डीजे न्यूज, बेंगाबाद, गिरिडीह : भाजपा के जिला मंत्री एवं पूर्व प्रमुख रामप्रसाद यादव तथा ज़िला परिषद सदस्य प्रमिला देवी के छोटे पुत्र, 19 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्र कुश कुमार का सोमवार की अहले सुबह गिरिडीह के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। इस दुखद समाचार के बाद बेगाबाद में शोक की लहर दौड़ गई।

परिजनों के अनुसार, कुश कुमार धनबाद के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में अध्ययनरत था और हाल ही में घर आया हुआ था। बताया जाता है कि कुछ महीने पहले उसकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद देवघर एम्स और रांची में इलाज कराया गया था। रविवार को अचानक उसकी तबीयत फिर से बिगड़ गई, जिसके बाद उसे बेंगाबाद के एक निजी क्लीनिक में ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत देखते हुए गिरिडीह रेफर कर दिया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

सोमवार सुबह छात्र के पार्थिव शरीर को बेंगाबाद स्थित आवास लाया गया, जहां परिजनों और स्थानीय लोगों ने अंतिम दर्शन किए। इसके बाद शव को पैतृक गांव भलकुदर पंचायत के पुर्री ले जाया गया, जहां अंतिम संस्कार की तैयारियां की गईं।

कुश कुमार के असमय निधन पर क्षेत्र में शोक व्याप्त है। ज़िला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, भाजपा नेता दिलीप वर्मा, डॉ. राजेश पोद्दार, भाजपा नेता दिनेश यादव, मुखिया देवेंद्र यादव, भैयालाल मुर्मू, प्रमुख पति सुनील यादव, सुरेश सिंह, कांग्रेस नेता जैनुल अंसारी, बीससूत्री अध्यक्ष नुनु राम किस्कू ‘टाइगर’, जय प्रकाश मंडल, भाजपा मंडल अध्यक्ष सौरभ सागर मिश्रा, अधिवक्ता नरेश पाठक, बजरंगी यादव, दिवाकर पाठक, बिपिन सिंह सहित अन्य नेताओं और समाजसेवियों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

परिवार पर टूटी इस विपत्ति से गांव और आसपास के क्षेत्रों में गहरा दुःख है। कुश कुमार तीन भाइयों में सबसे छोटा था और अपने हंसमुख स्वभाव के कारण सभी का प्रिय था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top