बुधनी हटिया में सब्जी खरीद रहे थे दादी-पोते, अपराधियों ने स्कूटी की डिक्की से टपा दिए 40 हजार रुपये
डीजे न्यूज, टुंडी,धनबाद : बुधनी हटिया में बुधवार शाम स्कूटी खड़ी कर सब्जी खरीदने गए दादी-पोते के साथ चोरी की वारदात हुई। अज्ञात चोरों ने स्कूटी की डिक्की से 40 हजार रुपये नगद सहित अन्य सामान उड़ा लिए। यह घटना शाम करीब 4 बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, मनियाडीह थाना अंतर्गत मछियारा पंचायत के झिनाकी जमकोल निवासी सरोदीनी देवी अपने पोते प्रदीप हेंब्रम के साथ एसबीआई बैंक, महाराजगंज शाखा से 40 हजार रुपये की निकासी कर स्कूटी से घर लौट रही थीं। रास्ते में उन्होंने टुंडी बाजार में बुधनी हटिया लगी देखी और स्कूटी खड़ी कर सब्जी खरीदने चली गईं।
जब वे सब्जी लेकर वापस लौटीं और डिक्की खोलकर सामान रखने लगीं, तो पाया कि बैग गायब था। बैग में 40 हजार रुपये नगद, एटीएम कार्ड और पासबुक रखे हुए थे। पैसे चोरी होने का अहसास होते ही वे तुरंत टुंडी थाना पहुंचीं और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
चूंकि चोरी गए सामानों में एटीएम कार्ड भी था, इसलिए पुलिस ने उन्हें खाता अविलंब ब्लॉक करवाने के लिए एसबीआई शाखा जाने की सलाह दी। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी, जिससे प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी।
स्थानीय लोगों ने बाजार में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त की और पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।