नशे में लापरवाही: बाइक सवार गिरकर हुआ घायल
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी,धनबाद : गोविन्दपुर-साहिबगंज सड़क पर पोखरिया के पास एक युवक नशे की हालत में बाइक चलाते हुए अनियंत्रित होकर गिर पड़ा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, धोबना गांव निवासी 25 वर्षीय विक्रम भंडारी अपनी बाइक (संख्या JH 21 F 0121) से गोविन्दपुर से अपने घर लौट रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह नशे में था और उसने हेलमेट भी नहीं पहना था। इसी दौरान बाइक से संतुलन खो बैठा और सड़क पर गिरकर घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पूर्वी टुंडी पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 108 एंबुलेंस की मदद से युवक को अस्पताल भिजवाया और उसकी बाइक जब्त कर ली।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। यह घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा और नशे में वाहन चलाने के खतरों को उजागर करती है।