दो मार्च तक चलेगी धनबाद-नासिक रोड स्पेशल 

दो मार्च तक चलेगी धनबाद-नासिक रोड स्पेशल 

डीजे न्यूज, हाजीपुर: रेलयात्रियों की सुविधा के मद्देनजर चंद्रपुरा, बरकाकाना, लातेहार, बरवाडीह, डाल्टनगंज, गढ़वा रोड, चोपन, सिंगरौली सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों के रास्ते संचालित की जा रही गाड़ी संख्या 03397/03398 धनबाद-नासिक रोड-धनबाद स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में वृद्धि की गयी है ।

अब इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 02 मार्च, 2025 तक किया जाएगा। गाड़ी संख्या 03397 धनबाद-नासिक रोड स्पेशल 28 फरवरी तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को धनबाद से 23.00 बजे खुलकर क्रमशः गुरुवार एवं रविवार को 07.00 बजे नासिक रोड पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 03398 नासिक रोड-धनबाद स्पेशल  02 मार्च तक प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को नासिक रोड से 08.55 बजे खुलकर क्रमशः शुक्रवार एवं सोमवार को 21.00 बजे धनबाद पहुंचेगी। यात्रीगण रेल परिचालन से जुड़ी किसी भी प्रकार की अद्यतन जानकारी रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 डायल कर अथवा नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एन.टी.ई.एस.) वेब पोर्टल या मोबाइल एप से प्राप्त कर सकते हैं ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top