टुंडी में भाजपा की संगठनात्मक बैठक में बूथ कमेटी विस्तार पर जोर
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की संगठनात्मक बैठक बुधवार को टुंडी डाक बंगला परिसर में आयोजित की गई। बैठक में टुंडी प्रखंड के चुनाव अधिकारी बलदेव महतो मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान टुंडी प्रखंड में शक्ति केंद्र वार चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति की गई और सभी पदाधिकारियों को बूथ स्तर पर कमेटी के विस्तार के निर्देश दिए गए।
बैठक में इन नेताओं ने लिया भाग
बैठक में ग्रामीण भाजपा के पूर्व जिला मंत्री दिनेश सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष तिलक मंडल, पूर्व मंडल अध्यक्ष अवध किशोर चौधरी, रंजीत तिवारी, नागेश्वर पंडित, नकुल सिंह, विजय चौधरी, नवल किशोर चौधरी, विमल संदीप पांडेय, गणेश राजवंशी, उत्पल मंडल, जय प्रकाश पांडेय, गणेश राय, तेजनारायण राय, प्रदीप कुमार पंडा सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस बैठक में आगामी चुनावों को देखते हुए संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने और बूथ स्तर पर पार्टी की पकड़ को और सशक्त बनाने पर विशेष चर्चा की गई।