झारखंड में 2014 से 1311 किमी‌ नई लाइन का हुआ निर्माण

झारखंड में 2014 से 1311 किमी‌ नई लाइन का हुआ निर्माण

डीजे न्यूज, धनबाद: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बजट 2025- 26 के रेल पर आधारित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारतीय रेलवे हेतु रिकॉर्ड धनराशि रूपये 2,52,200 करोड़ आवंटित की गयी है। इस कड़ी में झारखण्ड के लिए रेलवे हेतु आवंटित धनराशि का जिक्र करते हुए बताया कि यूपीए के कार्यकाल 2009 से 2014 में रेलवे के विकास के लिए प्रतिवर्ष औसतन 457 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे जिसे पीएम मोदी के कार्यकाल में बढ़ाकर इस वर्ष 07 हजार 306 करोड़ रूपये कर दिया गया है, जो कि पिछली सरकार की तुलना में 16 गुणा ज्यादा है।

उन्होंने कहा कि किसी भी परियोजना के लिए फंड की कमी नहीं होने दी जाएगी । रेल मंत्री ने कहा कि झारखण्ड में जहां 2009-14 के मध्य औसतन प्रतिवर्ष 57 किमी नई लाइन का निर्माण होता था वहीं 2014 से 2025 के मध्य औसतन प्रतिवर्ष 119 किमी नई लाइन का निर्माण हुआ है जो लगभग 2.0 गुणा ज्यादा है । इसी तरह झारखण्ड में जहां 2009-14 के मध्य औसतन प्रतिवर्ष 0 किमी रेलवे ट्रैक का विद्युतीकरण होता था वहीं 2014 से 2025 के मध्य औसतन प्रतिवर्ष 86 किमी रेलवे ट्रैक का विद्युतीकरण हुआ है।  इसके साथ ही उन्होंने कहा कि झारखण्ड में 2014 से 1311 किमी नई लाइन का निर्माण किया जा चुका है जो संयुक्त अरब अमीरात के संपूर्ण रेल नेटवर्क से भी अधिक है । इसके साथ ही झारखण्ड में 2014 से 943 किमी रेलवे ट्रैक का विद्युतीकरण किया जा चुका है तथा झारखण्ड में रेलवे का 100 प्रतिशत विद्युतीकरण हो चुका है । रेल मंत्री ने कहा कि झारखण्ड में 56,694 करोड़ की लागत से 3,251 किमी की नई लाईन/दोहरीकरण/आमान परिवर्तन की 34 परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है। इसके साथ ही 2,134 करोड़ की लागत से झारखण्ड में 57 अमृत भारत स्टेशनों का पुर्निविकास कार्य चल रहा है। झारखण्ड में 1,693 किमी में कवच लगाने का कार्य विभिन्न चरणों में है। झारखण्ड में 12 वंदे भारत ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है जो राज्य के 14 जिलों से होकर गुजरती है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top