गैंगस्टर प्रिंस खान के चार गुर्गे गिरफ्तार, हथियार और बम बरामद

गैंगस्टर प्रिंस खान के चार गुर्गे गिरफ्तार, हथियार और बम बरामद

डीजे न्यूज, धनबाद : धनबाद पुलिस ने गैंगस्टर प्रिंस खान के चार गुर्गों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चार सुतली बम, चार जिंदा कारतूस और एक देसी कट्टा बरामद हुआ है। पुलिस का दावा है कि ये अपराधी इलाके में बमबाजी कर दहशत फैलाने की साजिश रच रहे थे।

बुधवार को बैंक मोड़ थाना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम ने बताया कि एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में अपराध की योजना बना रहे हैं। इसके बाद छापामारी दल का गठन किया गया और जब पुलिस वहां पहुंची तो 10 से अधिक अपराधी भागने लगे। पुलिस ने चार को पकड़ लिया, जबकि बाकी फरार हो गए।

गिरफ्तार अपराधियों की सूची 

आजाद आलम (वासेपुर) – 5 आपराधिक मामले दर्ज

गोलू रवानी (मटकुरिया) – 1 मामला दर्ज

सोनू कुमार नायक (मटकुरिया चेक पोस्ट) – 3 मामले दर्ज

सचिन यादव (करकेंद बाजार) – 3 मामले दर्ज

डीएसपी ने बताया कि सभी गिरफ्तार अपराधी प्रिंस खान के लिए काम करते हैं और इलाके में बमबाजी कर दहशत फैलाने की योजना बना रहे थे। फिलहाल पुलिस फरार अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

 

डीएसपी नौशाद आलम का बयान

 

“गिरफ्तार अपराधी प्रिंस खान के गुर्गे हैं और इलाके में दहशत फैलाने की फिराक में थे। पुलिस की मुस्तैदी से बड़ी वारदात टल गई। फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान जारी है।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top