कोलकर्मी का मिला शव
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : बरोरा थाना क्षेत्र के सिंदवारटांड बस्ती निवासी लखी सोरेन (50 वर्ष) का शव मंगलवार को अंधारबांध तालाब के पास मिला। सुबह ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी। मृतक बीसीसीएल के जोगीडीह कोलियरी में काम करता था। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। परिजनों ने बताया कि सोमवार की रात्रि पाली में ड्यूटी जाने के लिए निकला था। तबीयत खराब रहने के बावजूद वह ड्यूटी के लिए निकल गया। पुलिस ने यूडी केस दर्ज तहकीकात शुरू कर दी है।